Greater Noida News : डीडीआरडब्ल्यूए ने एसीईओ से की परी चौक पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने की मांग

Greater Noida News : डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट एंड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (डीडीआरडब्ल्यूए) का एक प्रतिनिधिमंडल परी चौक पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस से मिला। इस दौरान शहर की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने की मांग को लेकर डीडीआरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष इलम सिंह नागर तथा महासचिव शेर सिंह भाटी के नेतृत्व में एसीईओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर यात्रियों के लिए कोई प्रतीक्षालय न होने की जानकारी एसीईओ को दी। एसीईओ को इलम सिंह नागर ने बताया कि वर्तमान में दिन का तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।
इस भयंकर गर्मी के मौसम में परी चौक पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए यात्रीगण बस की प्रतीक्षा में खड़े रहते हैं उनके खड़े होने या बैठने के लिए यहां पर कोई उचित व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए परी चौक पर यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाए, तथा उस में पंखे व पेयजल की व्यवस्था की जाए। जिससे कि आम जन को यात्रा के लिए बस की प्रतीक्षा करते समय परेशानी न उठानी पड़े।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गई जानकारी पर एसीईओ ने शीध्र ही परी चौक पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इलम सिंह नागर, महासचिव शेर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भाटी, सचिव दलबीर चौधरी, संजय भाटी खानपुर सहित अन्य शामिल रहे।