Noida News : घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का बुधवार को ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने नकदी और जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Police Station Thana Sector 24 Noida News: थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित आजाद अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-12 के एन ब्लॉक में रहते हैं। 25 जून को वह किसी काम से दोपहर करीब एक बजे घर से निकले और रात नौ बजे घर पहुंचे। जब वह घर आए तो ताला टूटा था और घर खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में तीनों अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारियों में करीब दो लाख रुपये और पत्नी के जेवरात थे।पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।