NOIDA NEWS : बिसरख पुलिस ने झूठी खबर छापकर प्रॉपर्टी डीलर से छह लाख रुपये की रंगदारी लेने वाले कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक पिस्तौल और आईफोन समेत दो मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्त में आया आरोपी आदित्य शर्मा जेल में बंद नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर के साथ मिलकर खबर छापने के नाम पर लोगों से रंगदारी मांगने का काम करता था।
NOIDA NEWS :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने रविवार को बिसरख थाने में दी तहरीर में बताया कि वह 18 दिसंबर 2023 को अपने कार्यालय से घर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित के भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के अगले दिन घायल प्रॉपर्टी डीलर के मोबाइल पर आदित्य शर्मा की कॉल आई। आदित्य ने पीड़ित की कंपनी को बदनाम करने और घटना का मीडिया ट्रायल कर झूठी खबर पोर्टल पर चलाने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़ित से कहा गया कि वह और ट्राइसिटी का मालिक पंकज पाराशर रवि काना गिरोह से जुड़े हैं। उसने खबर को पीड़ित के पक्ष में चलाने के लिए दस लाख रुपये मांगे। शिकायतकर्ता ने चार लाख रुपये आदित्य को दे दिए और पंकज पाराशर से बात कर रुपये मिलने की पुष्टि कर ली। रुपये मिलने के बाद शिकायतकर्ता के पक्ष में खबर चलाई गई। हालांकि, चार लाख रुपये से पंकज पाराशर संतुष्ट नहीं हुए और बाकी की रकम की मांग की। रुपये न मिलने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ खबर चली। डरे सहमे शिकायतकर्ता ने इसके बाद दो लाख रुपये और आदित्य को दे दिए। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आदित्य को जलपुरा रोड पर चेकिंग के दौरान दबोच लिया। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी आदित्य शर्मा सादुल्लापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह एक न्यूज पोर्टल ट्राइसिटी के पत्रकार पंकज पाराशर के साथ काम करता था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़ित को जब पता चला की न्यूज पोर्टल का मालिक जेल चला गया है तो उसने हिम्मत जुटाई और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस आदित्य का आपराधिक इतिहास भी पता कर रही है।