Noida News : मधुमेह का हब बनता जा रहा है भारत : डा. हीना त्रिवेदी
Noida News : सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के सभागार में मधुमेह के उपचार, समाधान एवं सावधानी के विषय में लंदन से आये डा. हीना त्रिवेदी (वरिष्ठ मधुमेह विषेषज्ञ) ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आजकल की जीवन शैली, मानसिक तनाव और युवाओं में मधुमेह काफी संख्या में बढ़ रही है। भारत मधुमेह का हब बनता जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। सौ में से ग्यारह लोग भारत में मधुमेह रोग से ग्रस्त है। जीवनशैली में बदलाव के लिए 6 से 8 घंटे की नींद, योगा, वॉकिंग, समय पर खानपान एवं संतुलित आहार व समय पर दवाई से ही मधुमेह से होने वाली भयंकर बीमारियों से बचा जा सकता है।
Noida News : कार्यक्रम के दौरान डा. हीना त्रिवेदी ने कहा कि अगर जीवनशैली एवं खानपान में बदलाव किया जाए तो मधुमेह होने का कम खतरा होता है जिन लोगों को मधुमेह की पहचान हो जाती है उन्हंे समय-समय पर डाक्टर से परामर्श करानी चाहिए और समय-समय पर अपना ब्लड शुगर टेस्ट, एच बीए-1सी कराना चाहिए जिससे सही समय पर सही ईलाज हो सके।
Noida News : कार्यक्रम में मौजूद सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने डा. हीना त्रिवेदी को मधुमेह के विषय में जानकारी देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान कैलाश अस्पताल की अध्यक्ष डा. उमा शर्मा, निदेशक डा. पल्लवी शर्मा, डा. कार्तिक शर्मा, ग्रुप डायरेक्टर क्रिटीकल केयर डा. अनिल गुरनानी, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा. विजय गंजू के अलावा आरडब्ल्यूए के सदस्य, आर्मी के भूतपूर्व सैनिक सहित अन्य मौजूद रहें।