Noida News : अपना घर आश्रय में रहने वाली युवती की संदिग्ध अवस्था मे मौत

Apr 10, 2024 - 13:43
Noida News : अपना घर आश्रय में रहने वाली युवती की संदिग्ध अवस्था मे मौत
Google Image
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रय में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रय में कुमारी रोशनी (22 वर्ष) रह रही थी। उन्हें पुलिस द्वारा यहां पर लाया गया था। उन्होंने बताया कि बीती रात को आश्रय के केयरटेकर सर्वेस ने उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।