Noida News : करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाले में शामिल एक आरोपी को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने वर्ष 2023 में एक ऐसे गैंग का खुलासा किया था जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी का इनपुट क्रेडिट टैक्स (आईटीसी) हासिल करते थे। इन लोगों ने 4,000 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाकर 16 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करनी स्वीकार की थी। उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपों तुषार गुप्ता को आज थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।