Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र के नगला चरण दास गांव के पास एक अज्ञात ट्रोला के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो युवकों को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि शौकीन पुत्र सादिक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो अक्टूबर की रात को उनका बेटा अरमान उम्र 19 वर्ष वह भतीजा अनस उम्र 15 वर्ष निवासी बड़ी मस्जिद के पास आगर बस्ती थाना फेस- दो नगला चौराहे से पैदल अपने घर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही ये लोग पानी की टंकी के पास पहुंचे एक ट्रोला के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।