Noida News : विद्युत विभाग के अवर अभियंता के साथ संविदा कर्मी और उसके साथियों ने की मारपीट

Apr 11, 2024 - 10:13
Noida News : विद्युत विभाग के अवर अभियंता के साथ संविदा कर्मी और उसके साथियों ने की मारपीट
Symbolic Image
Noida News : थाना बादलपुर में विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले संविदा कर्मी और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर नुकीले हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि ललित कुमार पुत्र रामलाल सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम धूम मानिकपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के रूप में कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार 9 अप्रैल को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड दादरी के द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग समाप्त होने के बाद जब वह खंड कार्यालय से बाहर निकले तो वहां पर उनके यहां कार्यरत संविदा कर्मी शिवम पुत्र मुकेश तथा उसके कुछ साथी खड़े दिखाई दिए। इन लोगों ने वेतन कटौती को लेकर उनके  साथ बातचीत करनी शुरू की। जब अवर अभियंता ने बताया कि शिवम अनुपस्थित था, जिसकी वजह से उसका वेतन काटा है, तो शिवम और उसके साथ आए लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और अभियंता के साथ मारपीट कर नुकीले हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।