Noida News : थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।
Police Station Sector 20 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस सोमवार की रात एक बजे के करीब डीएलएफ मॉल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने शक होने पर उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे रूकने की बजाए वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। उन्होंने बताया कि अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। डीसीपी ने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश हरिश्चंद्र उर्फ हरिया पुत्र भृगुनाथ हाल निवासी प्रताप नगर दिल्ली तथा मूल निवासी जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वह एनसीआर में लूटपाट की वारदात करता है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज हैं।