Noida News : केस वापस लेने के लिए युवती को मिली धमकी

Apr 30, 2024 - 12:22
Noida News : केस वापस लेने के लिए युवती को मिली धमकी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर-58 में एक युवती ने एक व्यक्ति पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस लेने के लिए धमकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। धमकी मिलने के बाद से पीड़िता और उनका परिवार भयभीत है।

Noida News : 

सेक्टर-61 की अनन्या बहल ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि दिल्ली रोहिणी सेक्टर-15 स्थित माडर्न अपार्टमेंट के प्रवीण कुमार बंसल उनके पिता के दोस्त और पारिवारिक संबंध थे। इस कारण वर्ष 2011 से 2013 के बीच दादा बीएस बहल, दादी सुशीला देवी बहल, पिता अनुपम बहल और मां दीपा बहल ने एनईएफटी व आरटीजीएस के माध्यम से 73 लाख रुपये प्रवीण कुमार बंसल को दिए। तब से रुपये मांगने पर देने का आश्वासन देकर टालते रहे। वर्ष 2017 शिकायतकर्ता के पिता का देहांत हो गया। इसके बाद मई 2019 में रुपये मांगे तो आरोपित की ओर से आइसीआइसीआइ बैंक का एक चेक दिया गया। चेक को बैंक में भुगतान के लिए लगाया तो वह बाउंस हो गया। शिकायतकर्ता की ओर से एक नोटिस आरोपित को भेजा गया। इसके बाद दिल्ली में एनआइए एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया, जो रोहिणी कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि अब आरोपित की ओर से उन्हें और उनके परिवार के लोगों को धमकी मिल रही है। इसके चलते पूरा परिवार डरा हुआ है।