Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से बाइक सवार बदमाशों ने एक बीपीओ कर्मी से उसका दो मोबाइल फोन छीन लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ओम देव ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक बीपीओ में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह ई -रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका दो मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।