Dadri News : ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात लोगों की मौत

Jun 6, 2024 - 11:12
Dadri News : ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात लोगों की मौत
Google Image
Dadri News : दादरी रेलवे स्टेशन पर 2 अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dadri News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दादरी रेलवे स्टेशन पर एक 40 वर्षीय अज्ञात पुरुष ट्रेन की चपेट में आ गया है। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
 मीडिया प्रभारी ने बताया कि  दादरी रेलवे-स्टेशन पर ही बुधवार को एक 30 वर्षीय अज्ञात पुरूष ट्रेन की चपेट में आ गया।  इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि  पुलिस आसपास के लोग और सोशल मीडिया के माध्यम से शवो की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।