Dadri News : गो-वध के मामले में फरार चल है दो बदमाश गिरफ्तार

Nov 22, 2024 - 10:39
Dadri News : गो-वध के मामले में फरार चल है दो बदमाश गिरफ्तार
Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने गो-वध अधिनियम के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Dadri News:
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक कैंटर मिला था, जिसमें  गौ- मांस भरा हुआ था। बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को मोहम्मद तारीख पुत्र मोहम्मद इनाम तथा नौशाद अली पुत्र शहजाद खान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके खिलाफ सुमित शर्मा ने 9 नवंबर को थाना दादरी में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि कैंटर में पश्चिम बंगाल से गौ मांस भरकर दादरी क्षेत्र में स्थित एक कोल्ड स्टोर में ले जाया जा रहा था। इस मामले में कोल्ड स्टोर के मालिक सहित कई लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में शामिल  अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।