Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के सैथली गांव में एक 28 वर्षीय युवक का शव उसकी कार में मिला है। उसके परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना दादरी में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने कुछ लोग हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि प्रशांत 28 वर्ष नामक युवक का शव सैंथली गांव में उसकी कार में मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दो नामजद सहित कई लोग खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व पीड़ित का उसके दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था।