Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी देबू कंपनी का प्रशासन द्वारा सील किया गया मेंन गेट चोरी हो गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को महेश चंद्र यादव असिस्टेंट मैनेजर यूपीएसआईडीसी ने थाना ईकोटेक -3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि देबू मोटर कंपनी ग्रेटर नोएडा में लगे पेड़ों को वन विभाग के बिना अनुमति के कुछ लोगों द्वारा कटवाया जा रहा था। इसलिए वन विभाग के अधिकारी ने राजस्व विभाग यूपी सीडा व स्थानी पुलिस के साथ मिलकर कंपनी के मेंन गेट पर सील लगा दी थी, जिससे आवागमन बंद हो गया था, तथा लकड़ी की चोरी रुक गई थी।
उन्होंने बताया कि वहां पर दो सिक्योरिटी गार्ड छोड़े गए थे। उन्होंने बताया कि देबू मोटर्स कंपनी के समस्त जिम्मेदारी यूपी सीडा के पास है। पीड़ित के अनुसार कंपनी के यूनियन के पदाधिकारी उपेंद्र खारी ने उन्हें फोन करके बताया कि कंपनी के जिस गेट पर सील लगा था, वह चोरी हो गया है। वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी दिखाई नहीं दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।