Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक उपनिरीक्षक ने एक पोर्टल के संपादक और रिपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है कि उन्होंने फर्जी और भ्रामक खबर चलाकर पुलिस की छवि को धूमिल किया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक राहुल कुमार जो कि थाना बीटा- दो में तैनात है, उन्होंने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 दिसंबर को सोशल मीडिया पर "ट्राई सिटी टुडे" नोएडा द्वारा यूट्यूब पर एक खबर चलाई गई जिसमें कहा गया कि पुलिस पर जानलेवा हमला, हथियार तस्करो को पकड़ने गई टीम के एसओजी प्रभारी का सिर फोड़ा, कांस्टेबल की टांग तोड़ी, दो और पुलिसकर्मी घायल। इस खबर में कहा गया कि टीम प्रभारी उत्तम कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है, उन्हें 17 टांके लगे हैं। घायल को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक ने आरोप लगाया है कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि यह एक फ़र्जी और भ्रामक खबर है, जिसे पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए चलाया गया है। इस मामले में ट्राई सिटी पोर्टल के संपादक एवं पत्रकार ज्योति कार्की के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत धारा 66 -ई मे मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत पूछने पर पोर्टल के संपादक पंकज पराशर ने बताया कि उनकी खबर सही है। वह इस मामले में अपना पक्ष पुलिस अधिकारियों के समक्ष और न्यायालय में रखेंगे।