Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 में एक कंपनी के निदेशक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी से चोरी करके तीन लोग जा रहे थे। उन्होंने अपने कर्मचारियों की सहायता से उन्हें पकड़ लिया है।
थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि अनिल शुक्ला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पालकी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्हें कुछ दिन से आशंका हो रही थी उनकी कंपनी से खाद्य पदार्थ चोरी हो रहा है। उन्होंने बताया कि जांच करने पर यह बात सामने आई की कंपनी के सुपरवाइजर विमल चौहान, ड्राइवर अरुण तथा एक अन्य व्यक्ति दिनेश मिलकर कंपनी से खाद्य पदार्थ चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उनके पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है।
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने बाराही मंदिर के पास से आकाश पुत्र भूरी सिंह तथा कमल पुत्र रणबीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 5 मोटरसाइकिल बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने एनसीआर में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें की हैं
तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
ऑटो रिक्शा में सवारी के रूप में लोगों को बैठाकर उनसे चोरी और लूटपाट करने वाले गैग के तीन बदमाशों को थाना सूरजपुर पुलिस नहीं गिरफ्तार किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस में नितेश पुत्र वेद प्रकाश, अंकित पुत्र रमेश तथा सतीश पुत्र महेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस में लूटपाट और चोरी में प्रयुक्त होने वाला ऑटो रिक्शा, लैपटॉप, लैपटॉप की बैटरी, तथा चार मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग रात के समय सीधे-साधे लोगों को सवारी के रूप में अपने आटो में बैठेमाते हैं ,तथा लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और और कीमती सामान चोरी कर लेते हैं।