Noida News : कृषि मंत्रालय का निदेशक बनकर चार करोड रुपए की ठगी
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कृषि मंत्रालय का निदेशक बनकर कुछ लोगों ने उनकी कंपनी के साथ चार करोड रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 45 निवासी संजय श्रीवास्तव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक ऑर्गेनिक कंपनी चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाए है कुछ समय पहले उनकी मुलाकात लखनऊ निवासी कृष्ण चंद्र से हुई। उसने खुद को कृषि मंत्रालय में निदेशक बताया। इसके बाद उसने पीड़ित से कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बड़ी कंपनी के साथ काम करने को कहा। पीड़ित के अनुसार कृष्ण चंद्र के कहने पर उन्होंने गुरुग्राम स्थित हिमगिरी कंपनी के साथ बातचीत की। इसके बाद नोएडा में एक यूनिट लगाने के लिए 50 लाख रुपये आरोपियों ने लिए। बाद में अलग-अलग तरीके से माल सप्लाई, उत्पादन के नाम पर 4 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कृष्ण चंद, बिना चंद्र, पारुल चंद्र व पंकज कुमार वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरियर कंपनी के कर्मचारियों ने 13 लाख रुपए की ठगी की
थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने फर्जी बिल बुक बनाकर कंपनी के साथ 13 लाख रुपए की ठगी की है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले नीरज गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सदरपुर गांव के रहने वाले संजय कुमार सक्सेना वर्ष 2012 से उनकी कोरियर कंपनी में काम करते थे। उसका काम कोरियर पैकेट को बैंक से लेना और डिलीवरी करना था। आरोप है कि संजय ने कंपनी से मिलती-जुलती बिल बुक बनाकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया, तथा कंपनी को 13 लाख रुपए का चूना लगा दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संजय कुमार सक्सेना और उसकी पत्नी गीता सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।