Noida News : ट्यूशन पढ़कर घर जा रही तीन छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Nov 22, 2024 - 10:35
Noida News : ट्यूशन पढ़कर घर जा रही तीन छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Noida News :  सदरपुर कॉलोनी से ट्यूशन पढ़कर मोरना गांव स्थित अपने घर लौट रही तीन छात्राओ के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी अपनी दो सहेलियों के साथ सदरपुर कॉलोनी से ट्यूशन पढ़कर मोरना गांव स्थित अपने घर जा रही थी। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 43 स्थित एक मॉल के पास एक अज्ञात कार चालक ने उनकी बेटियों के साथ अश्लील हरकत की और गंदे इशारे किए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले बदमाश का नाम मोहित सैनी पुत्र शिवराज सैनी निवासी छलेरा गांव उम्र 22 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को आरोपी मोहित सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।