Noida News : भारत सरकार चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जनपद गौतम बुद्ध नगर में परवान नहीं चढ़ पा रही है। गौतमबुद्ध नगर में करीब 35 हजार उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना से लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। विशेष शिविर भी लगाए गए, बावजूद इसके महज 2500 लोगों ने ही इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। यह योजना जिले में विफल साबित हो रही है।
Noida News :
विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिले में इस योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी खंडों को लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के तहत भी खंडों को निर्धारित तिथि तक सोलर कनेक्शन के साथ उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की जानकारी दी गई, लेकिन जिले में तैनात विद्युत निगम के आलाधिकारी करीब 3.60 लाख उपभोक्ताओं में से 35 हजार उपभोक्ताओं को इस योजना के प्रति सजग नहीं कर सकें। मुख्य अभियंता हरीश बंसल का कहना है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपखंड स्तर पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
योजना की शर्त है कि उपभोक्ता भारतीय हों। वह सरकारी सेवा में नहीं हो। उपभोक्ता का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होने चाहिए। उपभोक्ताओं की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत एक किलोवाट तक सोलर सिस्टम के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जानी है। इसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार सब्सिडी देगी। इसी तरह तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए 60 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। पांच किलोवाट के सोलर सिस्टम में 36 प्रतिशत सब्सिडी की घोषणा की गई। बाकी धनराशि के लिए उपभोक्ता को किश्तों में भी जमा कराने की सुविधा दी गई है।