Noida News : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर बदमाशों को खाता मुहैय्या कराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के खाते में साइबर ठगी की रकम आई थी।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ साइबर अपराधियों ने उनसे संपर्क किया और यूट्यूब चैनल को लाइक कर रुपए कमाने का झांसा दिया। ठगो ने व्हाट्सएप ऐप पर जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में अपराधियों ने उन्हें कुछ मुनाफा दिया। बाद में और मुनाफा कमाने का झांसा देकर टास्क के साथ 16 लाख 49 हजार रुपए का निवेश करवा लिया। जब उन्होंने अपनी रकम निकालनी चाही तो आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस को पता चला की ठगी की रकम दो लोगों को खाते में गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार की शाम को दोनों आरोपी अंकित पुत्र अनिल निवासी जनपद भिवानी हरियाणा तथा विक्की पुत्र अबद निवासी चरखी दादरी हरियाणा को नोएडा के सेक्टर 5 से कल शाम को गिरफ्तार किया है।