Noida News : फारआई को मिला फ्यूचर यूनिकॉर्न अवार्ड

Nov 22, 2024 - 10:29
Noida News : फारआई को मिला फ्यूचर यूनिकॉर्न अवार्ड
Noida News : लॉजिस्टिक क्षेत्र से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सॉफ्टवेयर बनाकर सप्लाई करने वाली नोएल स्थित भारत की अग्रणी कंपनी फारआई को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में वेल्थ हुरून इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न अवार्ड से बुधवार को सम्मानित किया गया है। कंपनी के संस्थापक गौतम कुमार ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान आज कहा कि उनकी नोएडा के सेक्टर 127 में कंपनी है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी लॉजिस्टिक क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है। उन्होंने बताया कि उनके सॉफ्टवेयर का प्रयोग देश-विदेश की कई अग्रणी लॉजिस्टिक कंपनियां करती हैं। उनके सॉफ्टवेयर के माध्यम से वैश्विक डिलीवरी परिदृश्यता को बदलने, व्यवसायों को अधिक स्मार्ट, तेज और अधिक कुशलता से डिलीवरी करने के लिए सशक्त बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की थी। उनकी टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और नवाचार का प्रमाण पत्र यह पुरस्कार है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी के लोगो की मेहनत और कंपनी द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर की वजह से दुनिया भर में अंतिम मील लॉजिस्टिक मे क्रांति लाने में हमारा योगदान प्रमुख है। उन्होंने बताया कि फारआई को "लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन" श्रेणी में पुरस्कार मिला है। 
Noida News :
उन्होंने बताया कि "हुरून इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न अवार्ड" यूनिकॉर्न बनने की कगार पर खड़ी उच्च विकास वाली कंपनियों की पहचान करके, उन्हें पुरस्कृत करता है। यह हारून के  वैश्विक बाजार की गहरी समझ को दर्शाता है। जैसा कि चीन, मध्य पूर्व, और अब भारत में हुरून रैंकिंग के नेटवर्क से पता चलता है  क्योंकि यह विभिन्न उद्योगों के भविष्य को आकार देने वाली कंपनियों को स्पॉटलाइट करना जारी रखता है।
 उन्होंने कहा कि हुरून के सह संस्थापक अनस रहमान ने इस अवसर पर कहा कि भारत  सबसे पहले सफल यूनिकॉर्न के लिए प्रजनन स्थल के रूप में उभरा है। हमारा मानना है कि फारआई अगली बड़ी सफलता की कहानियों में से एक बनेगा। नवाचार के प्रतिफल फारआई के प्रतिबद्धता ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। ई-कॉमर्स, खुदरा और लॉजिस्टिक क्षेत्रो के प्रमुख ग्राहक तेज और अधिक विश्वसनीय डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, फारआई के  सॉफ्टवेयर पर भरोसा किया जा रहा है। फारआई के संस्थापक गौतम कुमार ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के मान सम्मान को बढ़ाने तथा भारतीय कंपनियों के प्रति  बाजार में विश्वास बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के माध्यम से गुणवत्ता पूर्वक उत्पाद बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रयास की कड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड उन्हें मिला है।