Noida News : मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Nov 22, 2024 - 10:14
Noida News : मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Noida News : थाना फेस-2 पुलिस ने एक मुठभेड के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। यह शातिर लुटेरा बताया जाता है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, चाकू, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।
Noida News :
 पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज सुबह को थाना फेस-दो पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी सीएनजी पंप के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाय वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशो का पीछा किया। पुलिस से अपने आप को घिरा देख बदमाश घबरा गए तथा उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से करने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश सुमित पुत्र प्रमोद सिंह निवासी जनपद एटा के पैर में लगी है। इसका एक अन्य साथी विनोद पुत्र अमर सिंह मौके से भाग गया, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा,चाकू, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।