Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की चिटैहरा गांव में वह अपनी कंपनी का वेयरहाउस बनवा रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि पांच लोग उसके निर्माणाधीन वेयरहाउस पर आए। उन लोगों ने जेसीबी के माध्यम से उसकी करीब 300 फीट दीवार तोड़ दी। वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया की बीती रात को राजकुमार पुत्र कृपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दादरी के चिटैहरा गांव में वह अपना वेयरहाउस बनवा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे के करीब सतीश पुत्र जगदीश, जगदीश पुत्र कंवर सिंह तथा दो अज्ञात व्यक्ति जेसीबी लेकर उनके निर्माणाधीन वेयरहाउस पर आए। इन लोगों ने जेसीबी के माध्यम से करीब 300 फीट दीवार तोड़ दी। टीन सेट गिरा दिया। पिस्तौल दिखाकर कंपनी के मैनेजर सुजीत भाटी के साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस घटना से उसके वेयरहाउस पर काम करने वाले लोगों में काफी भय व्याप्त है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।