Dadri News : साइबर कैफे का ताला तोड़कर 65 हजार रुपए की चोरी, सभासद पति है पीड़ित

Aug 5, 2025 - 12:46
Dadri News : साइबर कैफे का ताला तोड़कर 65 हजार रुपए की चोरी, सभासद पति है पीड़ित

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक साइबर कैफे का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने वहां रखी नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को हारुन सैफी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी नई आबादी चांद मस्जिद दादरी में साइबर कैफे की दुकान है। पीड़ित के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा गए थे। जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनके साइबर कैफे की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए करीब 65 हजार रुपए नगद  चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि वह नगर पालिका परिषद दादरी के वार्ड नंबर 21 से  महिला सभासद के पति हैं, तथा समाज सेवा करते हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।