Dadri News : दादरी के आमका गांव से लापता तीन किशोर पटना से बरामद

Sep 11, 2025 - 12:58
Sep 11, 2025 - 12:59
Dadri News : दादरी के आमका गांव से लापता तीन किशोर पटना से बरामद
Symbolic Image

Dadri News :  उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र के आमका गांव से लापता तीन बच्चों को पुलिस ने बिहार के पटना से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उन्हे वहां पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल सुबह तक बच्चे दादरी वापस जाएंगे। बच्चों के परिजन भी पटना पहुंच गए हैं।

 

Police Station Dadri Newsग्राम आमका के रहने वाले अमरपाल ने बताया कि 9 सितंबर को उनका बेटा रोहन उम्र 10 वर्ष तथा उनके पड़ोसी ललन का बेटा सूरज उम्र 14 वर्ष और अवनीश का बेटा धीरज उम्र 12 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। ये लोग गांव की चौपाल पर खेल रहे थे, उसके बाद लापता हो गए थे। पीड़ित के अनुसार उसका बेटा रोहन घर से एक हजार रुपए गुल्लक से निकाल कर ले गया था। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

 

 

 

SHO Police Station Dadri : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी से लापता हुआ तीनों बच्चों को पुलिस ने बिहार के जनपद पटना से सकुशल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे ट्रेन से पटना चले गए थे। वे अपने घर वालों से किसी बात को लेकर नाराज थे। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें वहां पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया है।

 

पुलिस आज शाम को बच्चों को पटना से लेकर दादरी के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कल सुबह तक बच्चे दादरी पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले की खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। पुलिस के आला अधिकारियों ने बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।