Greater Noida News : थाना बादलपुर पुलिस ने एक नामी कंपनी के नाम से प्लास्टिक की नकली पाइप बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कंपनी के एक अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि मनीष जिंदल पुत्र सुरेंद्र जिंदल निवासी पंजाब ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कंपनी में बतौर मैनेजर काम कर रहे हैं। यह कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रांड, सुप्रीम के नाम से, या मिलता जुलता मार्का लगाकर बनाने या बेचते वाले, नकली प्लास्टिक पाइप बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है। उनके अनुसार उन्होंने 10 सितंबर को छपरौला नेशनल हाईवे पर स्थित मार्केट का सर्वे किया तो पता चला कि एक दुकान जिसका नाम शर्मा पेंट हार्डवेयर एंड सैनिटरी स्टोर है। इसके मालिक प्रवेश शर्मा उनकी कंपनी सुप्रीम के नाम से नकली सीपी वीसी पाइप मार्केट में बेच रहे हैं, और सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बने हुए सुप्रीम कंपनी के नकली पाइप आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश शर्मा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।