Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले 29 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक मूल रूप से रामरेखा घाट जनपद बक्सर बिहार का रहने वाला था। उसने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने किसी को अपनी मौत के लिए दोषी नहीं बताया है। वही मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी बहन का तलाक का मुकदमा चल रहा है। उसकी बहन के ससुराल वाले उसे धमकी देते थे। इस वजह से वह काफी परेशान था।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि नीलोत्पल कुमार राय (29 वर्ष) पुत्र नीलू राय मूलनिवासी ओल्ड बस स्टैंड रामरेखा घाट जनपद बक्सर बिहार जो कि सर्फाबाद गांव में स्थित रॉयल एजेंसी सोसाइटी में रहते थे, उन्होंने शुक्रवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। बताया जाता है कि मृतक के पिता जनपद बक्सर बिहार में एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे तथा उनकी पूर्व में मौत हो चुकी है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मृतक की एक बहन है जिसका तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोग मृतक को धमकी देते थे। वह इस बात को लेकर काफी दिनों से तनाव में था। पुलिस सभी पहलुओं का ध्यान रखकर मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले बबल साहब पुत्र देवानंद साहब उम्र 37 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।