Dadri News : ट्रक ने मारी कार में टक्कर, तीन की मौत , चार घायल

Aug 22, 2025 - 13:30
Dadri News : ट्रक ने मारी कार में टक्कर, तीन की मौत , चार घायल

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस से बृहस्पतिवार देर रात को एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मारुति वैगनरआर कार मे टक्कर मार दिया। इस घटना में कार मे सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,जहां पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Police Station Dadri Newsथाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आज सुबह को एक मारुति वैगनआर  कार में सवार होकर गौरव पुत्र रूपचंद निवासी कोसीकला मथुरा, लोकेश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जनपद फरीदाबाद हरियाणा ,गौतम पुत्र जयवीर निवासी  फरीदाबादललित पुत्र महेंद्र निवासी होडल पलवल हरियाणा, हरविंदर पुत्र नरेंद्र निवासी  फरीदाबाद, कुलदीप पुत्र शुभम निवासी फरीदाबाद जा रहे थे।

 

 उन्होंने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर बृहस्पतिवार देर रात को एक अज्ञात  ट्रक चालक में उनकी कार में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने  गौरव, गौतम और लोकेश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

Police Station Dadri Newsथाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि कार में फंसे लोगों को वहां से निकाल कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। कुछ पुलिसकर्मियों ने घायलों को खून भी दिया है।