Dadri News : अधिवक्ता के घर पर लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

Dadri News : थाना दादरी में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज करी है कि दो दर्जन लोगों ने उसके घर पर लाठी-डंडा, अवैध हथियार से लैस होकर हमला किया, तथा उसके तथा परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एडवोकेट धर्मेंद्र विकल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मलखान सिंह, विनीत, विपुल, संतोष, जयकुमार, सुशील भाटी, जयकुमार का बेटा तथा 10-15 अज्ञात व्यक्ति लाठी, पिस्टल व अवैध हथियार से लैस होकर उसके घर पर आए। पीड़ित के अनुसार उक्त लोगों ने उसके तथा उसके परिजनों के ऊपर हमला कर दिया। उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर घर के कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार हमले मे शामिल विपुल नामक व्यक्ति पुलिस में कार्यरत है। आरोप है कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।