Noida News : बिजली का करंट लगने से श्रमिक की मौत

Oct 17, 2024 - 11:33
Noida News : बिजली का करंट लगने से श्रमिक की मौत
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 8 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य में लगे एक श्रमिक को बुधवार दोपहर को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में आज सुबह उसकी मौत हो गई है।
Noida News :
 थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बुधवार को सेक्टर 8 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा नाले का मरम्मत करवाया जा रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही बिजली के तार टूट कर गिर गई। वहां काम कर रहे मजदूर दीपक कुमार उम्र 21 वर्ष बिजली की तार की चपेट में आ गया। उसे करंट लग गया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।