Noida News : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में रह रहे एक दंपति के साथ उसके परिवार के ही लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने दो देवर, ननद और ननदोई के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News :
गांव बहलोलपुर निवासी वंदना यादव ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पहले उसका विवाह सुनील यादव के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को देवर नीरज, टिंकू, ननद सोनू और ननदोई पिंटू निवासी बम्हेटा ने मिलकर उनके और उनके पति के साथ गाली-गलौज की। विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों का कहना है कि जल्द ही वह उनकी हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कार्रवाई की जाएगी।