Noida News : मदर डेयरी के संचालक ने महिला से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Jul 3, 2024 - 11:12
Noida News : मदर डेयरी के संचालक ने महिला से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 25 में मदर डेयरी चलाने वाले व्यक्ति ने उसके ऊपर हमला कर उसे जमकर मारा पीटा तथा अपशब्दों का प्रयोग किया।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बलजीत कौर निवासी सेक्टर 25 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 25 में मदर डेयरी चलाने वाले व्यक्ति ने 29 जून को उसके साथ मारपीट की ।उसके ऊपर हिंसक हमला किया। उसने मदर डेयरी के अंदर से उसे धक्का देकर बाहर निकाला तथा वाइपर से पीटा। आरोपी ने महिला से कहा कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। पीड़िता के अनुसार इस घटना उसे गंभीर चोट आई है। उसके शरीर पर नीले धब्बे बन गए हैं। घुटनों में चोट है। मुंह में खून के थक्के और सर में चुभन हो रही है, तथा जबड़े में दर्द हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि मदर डेयरी के संचालक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है