Dadri News : युवक पर गोली चलाने वाला बदमाश पकड़ा

Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने हत्या के प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 27 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों द्वारा उसके पोते के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि घटना को प्रशांत तथा दर्शन पुत्र राकेश ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दर्शन पुत्र राकेश निवासी ग्राम रिठौरी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है।