Noida News : रोडरेज में मारपीट

May 1, 2024 - 11:10
Noida News : रोडरेज में मारपीट
symbolic Image
Noida News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक टेंपो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बेटी के पैर में टक्कर मार दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो टेंपो चालक अपने साथियों के साथ आया तथा उसने उसके साथ मारपीट की।
Noida News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शिवकुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी नंदिनी के साथ जा रहे थे, तभी एक टेंपो चालक ने नंदिनी को टेंपो से टक्कर मार दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो टेंपो चालक सोनू ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की, तथा गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।