Dadri News : प्लाट बेचने के नाम पर एक करोड़ 70 लाख की ठगी

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दादरी क्षेत्र के आमका गांव में कॉलोनी काटने का झांसा देकर दो लोगों ने उससे एक करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी कर ली।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को यशपाल यादव निवासी बिसरख ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सतपाल यादव तथा मनीष अग्रवाल ने उसे बताया कि वे लोग दादरी के आमका गांव में कॉलोनी काट रहे हैं। पीड़ित के अनुसार इन्होंने 3 हजार रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से 100 गज के 60 प्लाट उसे बेचा। यशपाल का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। प्लाट के एवज में उसने एक करोड़ 70 लाख रुपए दे दिया, लेकिन आरोपियों ने धोखाधड़ी करके ना तो उसे प्लाट दिया और ना ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार सतपाल यादव उसका रिश्तेदार है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।