Dadri News : जिम करने गए युवक के साथ मारपीट कर हत्या की नीयत से चलाई गोली

Aug 28, 2024 - 11:44
Dadri News : जिम करने गए युवक के साथ मारपीट कर हत्या की नीयत से चलाई गोली
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के स्कॉट कॉलोनी में स्थित एक जिम में जिम करने के युवक के साथ तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई। इस मामले में उसके दादा ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को रामप्रसाद पुत्र धनीराम निवासी दौलत राम कॉलोनी ने थाना दादरी में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका पोता यश समानिया स्कॉट कॉलोनी में स्थित एक जिम में मंगलवार को जिम करने के लिए गया था। उनके अनुसार वहां पर तीन अज्ञात लोग आए। उन लोगों ने आते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। तीनों आरोपियों में से एक लड़के ने उनके पोते के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। इसके बाद वहां से वे लोग भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि राजकुमार पंडित ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जीम में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है।