Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बन रहे वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का विरोध,दो ने तेल छिड़क कर आग लगाने का किया प्रयास

Aug 28, 2024 - 11:10
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बन रहे  वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का विरोध,दो ने तेल छिड़क कर आग लगाने का किया प्रयास

Greater Noida News : थाना बीटा-2 क्षेत्र में कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एमआरएफ (वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर) का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य को रुकवाने के लिए मंगलवार की शाम को कुछ लोग वहां पर पहुंचे, तथा उन्होंने 2 ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका। इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Greater Noida News : 

 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के अंतर्गत कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए अक्षित शर्मा निवासी मिल्क लक्ष्मी व हिमांशु वशिष्ट निवासी ककोड जिला बुलंदशहर अपने कुछ साथियों सहित वहां पर पहुंचे। इन लोगो द्वारा वहां पर पहुंच कर काम को रुकवाने का प्रयास किया गया। उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन यह लोग नहीं माने। अक्षित शर्मा और हिमांशु वशिष्ट द्वारा अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया गया। और आग लगाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बीटा- दो पुलिस ने इन्हें वहां से हटाया। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों की उक्त स्थान पर ना तो कोई जमीन है, और ना ही ये लोग आसपास की सोसाइटी में रहते है। यह लोग एक साजिश के तहत यहां पर आए थे, तथा राजकीय कार्य रुकवाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।