Noida News : छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी कर रहे हैं वायरल

May 1, 2024 - 11:08
Noida News : छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी कर रहे हैं वायरल
symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी अश्लील फोटो भेज कर, उससे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर -126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर -125 स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उसकी एक फर्जी आईडी जेनरेट की तथा  उसने उसकी अश्लील फोटो भेजा। उन्होंने बताया कि जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने की बात की तो उसने उसे धमकी दी, तथा एक अन्य नंबर से उसे व्हाट्सएप पर मैसेज किया। पीड़िता के अनुसार उसने गाली-गलौज कर अपशब्द कहे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।