Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से तीन किशोरी या लापता हो गई है । थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर -49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि होशियापुर गांव में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 अप्रैल से उसकी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसने अपनी बेटी को काफी ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई गई है।
थाना दादरी के प्रभारी सूचित उपाध्याय ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 अप्रैल से उसकी बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसकी 14 वर्षीय बेटी 24 अप्रैल को अपने घर को छोड़कर काम के लिए गई थी। जब वह वापस आए तो उसने देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।