Greater Noida News : दहेज के लिए महिला की हुई हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में दहेज के लिए हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने। मृतका के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि जनपद बुलंदशहर की रहने वाली सुमन की शादी गत मई माह में छपरौला के निवासी दीपक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने सुमन की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना बादलपुर पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे पति दीपक , ससुर ओमप्रकाश और सास मुनेश को बीती रात को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।