Greater Noida News : कस्बा सूरजपुर में स्थित मॉडल वाइन शॉप की दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान चोरी

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में स्थित शराब की मॉडल शाॅप का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने वहां रखी नगदी और शराब की बोतल आदि चोरी कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कस्बा सूरजपुर में स्थित मॉडल वाइन शॉप का बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी शॉप के मालिक या सेल्समैन की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि चोरी हुए रुपए और सामान के कीमत का आंकलन किया जा रहा है।