Noida News : मंडल आयुक्त मेरठ ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

May 31, 2024 - 12:27
Noida News : मंडल आयुक्त मेरठ ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश


Noida News :  जनपद गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का मंडल आयुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना स्थल फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि मतगणना से पूर्व सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाए। जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

Noida News :


निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मतगणना स्थल पर पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुदृढ़ करा ली जाए। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम के द्वारा निरंतर सीसीटीवी स्क्रीन की भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप विशेष निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त ने फूल मंडी फेस-2 में तैनात सुरक्षा बलों से सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।