Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के ग्राम मोमनाथल में दो पक्षों में बीती रात को जमकर खूनी संघर्ष हुआ। बताया जाता है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष के परिवार के लिए आपत्तिजनक बात कह रहा था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने दोनों पक्षों के दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक पंकज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गस्त करते हुए ग्राम मोमनाथल में पहुंचे। वहां पर दो पक्ष आपस में एक दूसरे पर लाठी डंडे, लोहे की राॅड और अन्य हथियार से घातक हमला कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें ललकारा तो वे लोग एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक ने जितेंद्र, मनोज, सुरेंद्र, भूपेंद्र, सोनू, अनु ,श्याम, सोहरन, करतार और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस घटना में शामिल भूपेंद्र व सोनू थाना नॉलेज पार्क के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि ये लोग एक दूसरे के परिवार पर टीका टिप्पणी कर रहे थे। इस बात को लेकर आपस में संघर्ष हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।