Noida News : अवैध रूप से सट्टा खिला रहे तीन बदमाश गिरफ्तार
Noida News : थाना फेस -1 पुलिस ने लोगों को सट्टा खिला रहे तीन सट्टेबाजों को बीती रात को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन डायरी, पेन तथा 14 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री शैव्या गोयल ने बताया कि बीती रात को थाना फेस -1 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हरौला गांव से भीम सिंह उर्फ जोनी, सलीम मंसूरी तथा छोटू उर्फ मुसरलिन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने तीन डायरी जिसमे सट्टे का नंबर लिखा हुआ था, तीन पेन तथा 14,000 नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग हरौला गांव में स्थिति एक भवन में मौजूद थे, तथा वहां पर लोगों को सट्टा खिला रहे थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी इस गोरख धंधे को काफी दिनों से संचालित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। इस अपराध में शामिल कुछ अन्य लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।