Greater Noida News : अस्पताल कर्मी की मोटरसाइकिल चोरी

Sep 19, 2024 - 09:27
Greater Noida News : अस्पताल कर्मी की मोटरसाइकिल चोरी
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में स्थित फोर्टिस अस्पताल में काम करने वाले एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने अस्पताल के बाहर से चोरी कर लिया।

Greater Noida News : 

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह थाना बीटा' दो क्षेत्र में स्थित फोर्टिस अस्पताल में अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव ऑफ बिलिंग के पद पर कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर ड्यूटी आए। उसने अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी। जब वह काम करके बाहर निकाला तो उसने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने के लिए वह कस्बा जेवर में आए थे। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गौरव कुमार पुत्र लिखी राम निवासी ग्राम मेवला गोपालगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 सितंबर को दोपहर के समय वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्बा जेवर स्थित आरोग्यधारा अस्पताल में भर्ती अपने परिचित को देखने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी, और अस्पताल में भर्ती अपने परिचित को देखने के लिए चले गए। उन्होंने बताया कि जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा गया अज्ञात वाहन चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है

घर के बाहर से बाइक चोरी

थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

 थाना नॉलेज पार्क की प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि विपिन यादव पुत्र राज नारायण मूलनिवासी जनपद गाजीपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वर्तमान समय में तुगलपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात वाहन चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है