Greater Noida News : तीन कर्मचारियों ने कंपनी से किया डेढ़ करोड रुपए का गवन
Greater Noida News : थाना कासना में एक कंपनी के अधिकारी ने कंपनी में काम करने वाली तीन कर्मचारियों पर डेढ करोड़ रुपए का गवन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हेमंत सागर में बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की तपन कुमार, सतपति चंद्रमणि शर्मा तथा सोनू कुमार आदि उनके यहां काम करते थे। ये लोग कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके मार्केट से ऊंचे दाम पर कंपनी मे उपयोग आने वाला सामान खरीदा तथा सप्लायरों से कमीशन लेकर उनका भुगतान कर दिया। परचेज किए गए सामान के हिसाब की जांच की गई तो पाएगा की आरोपियों ने डेढ करोड रुपए का घोटाला किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।