Noida News : कार चालक ने कुत्ते को मारी टक्कर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Noida News : थाना सेक्टर -113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पालतू कुत्ते को टक्कर मार दिया। उसका कुत्ता गंभीर रूप से घायल है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
Noida News :
थाना सेक्टर- 113 से प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को कमल पुत्र मनु सिंह निवासी ग्राम सर्फाबाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम सर्फाबाद के चौक के पास उनका पालतू कुत्ता घूम रहा था, तभी एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके कुत्ते को टक्कर मार दिया। इस घटना में उनका कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोपी के कार नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाया है। उसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।