Noida News : इंडस्ट्रियल अकाउंट से आईपीओ में निवेश कर 300 फीसदी मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ 38 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। एक निजी बैंक के दो खातों में सात बार में रकम ट्रांसफर की गई। पीड़ित ने जब पैसे निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है उनकी जांच की जा रही है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में कंसल्टेंसी कंपनी संचालित करने वाले बिसरख निवासी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते साल आठ दिसंबर को राय शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज किया। इसमें इंडस्ट्रियल अकाउंट के सहारे आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने की जानकारी थी। मैसेज देखने के बाद शिकायकर्ता ने जब कथित राय शर्मा से संवाद स्थापित किया तो उसने आईपीओ में निवेश करने पर तीन सौ प्रतिशत तक मुनाफा होने का आश्वास दिया। उसने रकम को निवेश करने के लिए पांच कंपनियों की जानकारी दी। पीड़ित को बताया गया कि अगर इन कंपनियों में निवेश किया जाए तो मुनाफा निश्चित मिलेगा। झांसे में आकर पीड़ित ने बंधन बैंक के एक खाते में तीन बार में पांच लाख 40 हजार रुपये का निवेश कर दिया। इसके बाद ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बंधन बैंक के ही एक अन्य खाते में चार बार में 33 लाख रुपये का निवेश दोबारा शिकायतकर्ता द्वारा किया गया। ठगों द्वारा डाउनलोड कराए गए ऐप में मुनाफे समेत शिकायतकर्ता की रकम एक करोड़ रुपये के आसपास दिखने लगी। अचानक से शिकायतकर्ता को कुछ पैसे की आवश्यकता पड़ गई और उसने रकम निकालने का प्रयास किया। कई प्रयास के बाद भी जब खाते से रकम नहीं निकली तो उसने इसकी जानकारी राय शर्मा को दी। वह पीड़ित पर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़ित ने और पैसे नहीं ट्रांसफर किए तो उससे संपर्क तोड़ लिया गया। मामले की ऑनलाइन शिकायत राजीव ने 23 जनवरी को ही कर दी थी। अब इस मामले में केस दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी ने बताया कि ठगी की रकम में से करीब एक लाख 75 हजार रुपये को फ्रीज करा दिया गया है। ठगी की रकम जिन अन्य खातों में गई है उसके बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है।