Noida News : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रिदम प्ले स्कूल का धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव

Mar 18, 2024 - 15:49
Noida News : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रिदम प्ले स्कूल का धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव
डीडीआरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार दीप प्रज्वलन करते

 Noida News : सेक्टर-51 स्थित रिदम प्ले स्कूल का 19वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभवकों का मन मोह लिया।


 Noida News : रिदम प्ले स्कूल ने अपना 19वां वार्षिक उत्सव सेक्टर- 126 स्थित मयूर स्कूल के ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया। वार्षिक उत्सव का मुख्य अतिथि डीडीआरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलन का शुभारंभ किया।

 Noida News : दीप प्रज्वलन के उपरांत स्कूल की प्रिंसिपल और डायरेक्ट मधु सिंह और अचल सिंह द्वारा मुख्य अतिथि संजीव कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। वार्षिक उत्सव की थीम गांधी एक यात्रा रही, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरित्र का वर्णन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों को सिखाया गया कि कैसे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए सत्याग्रह करके देश को बिना खड़ग, ढाल और बिना लाठी के आजादी दिलवाई। ढाई साल से 3 साल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा और स्पेशल बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति ने रंग जमा दिया और सभी का मन मोह लिया।

 Noida News :  बच्चों के साथ-2 बच्चों की माताओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभा किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका साक्षी, गीतांजलि, अर्चना, महिमा, दीप्ति, ऐश्वर्या, एलीमा, सोनी, बबीता, नीतू सहित अन्य मौजूद रहें।